इस बार दशहरा का त्यौहार फीका न पड़े इसके लिए सभी को पहले से अपनी तैयारी बनानी होगी। गुरुवार व शुक्रवार को दो दिन बैंक बंद रहेंगे , जिससे खाताधारकों को समस्या उठानी पड़ सकती है। त्योहार का रंग फीका न हो इसके लिए जरूरी है कि हम पहले से ही बैंक से अपने जरूरत के मुताबिक धन की निकासी कर लें, ताकि त्यौहार को सुखद तरीके से मनाया जा सके। जिले में विभिन्न बैंकों की कुल 168 शाखाएं संचालित हैं। भारतीय स्टेट बैंक ही एक मात्र ऐसा बैंक है जिसके पास खुद के चेस्ट हैं। चेस्ट में धन की कमी होने की वजह से उसकी समस्या बढ़ सकती है। दशहरा खुशियों का त्यौहार है, जिसे लेकर परिवार के सभी सदस्यों में उत्साह रहता है। यह उत्साह कहीं ठंडा न पड़ जाए इसके लिए जरूरी है कि हम पहले से ही बैंक से जरूरी निकासी कर लें। बैंक में गुरुवार को नवमी की तथा शुक्रवार को दशहरा की बंदी है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे बैंक बंद होने से पूर्व ही बैंक से अपने लेन-देन संबंधी कार्य को पूरा कर लें। ऐसा न करने की स्थिति में जाने-अनजाने में ही सही, किसी का त्यौहार खराब हो सकता है। जिले में कहने के लिए कुल 89 एटीएम हैं , मगर दुर्भाग्य है कि इनमें से अधिकांश एटीएम नियमित रूप से चल नहीं पा रहे हैं, जिससे समस्या बढ़ती जा रही है। नगर में एटीएम अधिक हैं मगर दुर्भाग्य यह है कि जब बैंकों की नियमित बंदी के दौरान धन के लिए इनकी अधिक आवश्यकता होती है तो यह पहले से ही जवाब दिए मिलते हैं। मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने कहा कि दशहरा त्यौहार के मद्देनजर खाताधारक अपनी तैयारी पूरी कर लें। एटीएम में धन रहे इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment