आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और टीचर्स के 1619 पदों पर होगी भर्ती, करें अप्लाई

राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 'सुपरवाइजर वूमेन' (आंगनवाड़ी वर्कर) और 'NTT टीचर' के पदों के लिए भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है.

'सुपरवाइजर वूमेन' (आंगनवाड़ी वर्कर) के 309 पदों पर भर्ती है और 'NTT टीचर' के 1310 पदों पर भर्ती निकाली गई है. कुल 1619 पदों पर भर्ती होनी है.

क्या चाहिए योग्यता: सुपरवाइजर के लिए उम्मीदवार ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. वहीं एनटीटी टीचर के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं पास की हो साथ ही एनटीटी कोर्स किया होना आवश्यक है.

सुपरवाइजर/एनटीटी टीचर : आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये, एनसीएल ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

उम्र सीमा- इन दोनों पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए.

आखिरी तारीख- एनटीटी टीचर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2018 है और सुपरवाइजर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2018 है.

वहीं आपको बता दें, सुपरवाइजर के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति कोटा (राजस्थान) में होगी और एनटीटी टीचर पदों के लिए राजस्थान में कहीं भी हो सकती है.

कैसे करें आवेदन- RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे किया जाएगा चयन- सुपरवाइजर और एनटीटी टीचर के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी: सुपरवाइजर को मेट्रिक्स लेवल-7 के आधार पर सैलरी 5,200 से0 20,200 रुपये दी जाएगी. वहीं एनटीटी टीचर के पदों पर मेट्रिक्स लेवल-5 के आधार पर दी जाएगी.

Comments