इस पकोड़े वाले कि दुकान पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा,1साल की कमाई जानोगे तो उड़ जाएंगे होश देखे कौनसी जगह है ये दुकान ?

क्या कभी आपने सुना है कि इनकम टैक्स का छापा किसी पकोड़े वाले की दुकान पर पड़ा हो।

आज हम आपको लुधियाना की ऐसे ही दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं इस दुकान पर पकौडे बनते हैं और उस दुकान पर इनकम टैक्स ने छापा मारा।

इनकम टैक्स ने पकोड़े वाले की दुकान पर छापा मारा तो उनको पता चला की पकोड़े वाले की सालाना कमाई 60 लाख से ऊपर है पंजाब के लुधियाना में सरदार पन्ना सिंह की पकौडे की दुकान है इस वक्त पूरे देश में चर्चा विषय बनी हुई है।

अक्सर इस दुकान पर लोग पकौड़े खाने के लिए आते हैं और यहां पर भारी भीड़ में देखने को मिलती है लोगो को यहां पर पेर रखने तक की जगह नहीं मिलती लेकिन लोगों के पैरों के नीचे से जमीन तब खिसक गई जब उन्हें पता चला कि इस दुकान पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

आयकर विभाग ने महीने भर की जांच के बाद जब दुकान पर छापा मारा तो दुकानदार ने उन्हें बताया कि सभी का खर्चा हटाकर उसे 1 साल में 60 लाख की कमाई होती है।

क्योंकि अब आयकर विभाग ने उसकी चोरी पकड़ ली तो उस दुकानदार को ₹45लाख पेनल्टी देनी होगी लुधियाना में सरदार पन्ने सिंह की दुकान काफी पुरानी है लगभग यह दुकान 66 साल पुरानी है और यहां के पनीर पकोड़ा और दही भल्ला बहुत ही फेमस है।

इस दुकान पर आयकर विभाग का छापा पड़ने के बाद से इसकी बिक्री दुगनी हो गई है अक्सर लोग यहां इसलिए भी आ जाते हैं कि इस पकौडे वाले की दुकान पर छापा पड़ा था

Comments