डाका. बैंक में डाका. 143 करोड़ रुपये का डाका. वो भी बिना किसी लुटेरे के बैंक आए. ये हुआ है स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (State Bank of Mauritius) के नरीमन पॉइंट, मुंबई ब्रांच में. लूट इंटरनेट के रास्ते हुई.
बैंक ने मुंबई पुलिस की इकॉनमिक ऑफेन्सेज़ विंग (EOW) में इस सायबर फ्रॉड में केस दर्ज करवाया है. शिकायत के मुताबिक, ये लूट 5 अक्टूबर को हुई. सायबर लुटेरों ने बैंक के सर्वर को हैक कर लिया. पैसा निकालकर उसे अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया. ये सारे बैंक खाते भारत के बाहर के हैं.
पुलिस अभी कुछ पता नहीं लगा पाई है. न ही किसी को अरेस्ट किया गया है. बैंक भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है. ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या बैंक का कोई कर्मचारी-अधिकारी लुटेरों के साथ मिला हुआ है?
पिछले नौ महीनों में इस तरह की तीसरी घटना है ये. अभी अगस्त में कॉस्मॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर सायबर अटैक हुआ था. हैकर्स ने बैंक के खातों से करीब 94 करोड़ रुपये निकाले और उसे देश के बाहर के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया. पैसों को दो अलग-अलग दिन ट्रांसफर किया गया.

Comments
Post a Comment