श्रीलंका में क्रिकेट का बड़ा नाम रहे हैं रणतुंगा.
देश में MeToo मूवमेंट की लहर तेज हो रही है. सिनेमा और राजनीति के साथ साथ अब स्पोर्ट्स की दुनिया से भी यौन शोषण करने वालों के नाम पब्लिक हो रहे हैं. नया नाम है श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान अर्जुन रणतुंगा का. श्रीलंका को 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले अर्जुन रणतुंगा पर आरोप है कि उन्होंने एक भारतीय फ्लाइट अटैंडेंट से जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. खुद फ्लाइट अटैंडेंट ने फेसबुक पोस्ट लिखकर ये वाकया शेयर किया है.
किसने लगाया आरोप:
मामला मुंबई का है. यहां साल का जिक्र नहीं है. महिला ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि रणतुंगा ने उसे पहले कलाई से पकड़ा और अपनी और खींचा. साथ ही रणतुंगा ने गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की. पोस्ट में लिखा है,” मेरी सहकर्मी इंडियन और श्रीलंकाई क्रिकेटरों को देखकर खुश हो गई थी जब वो जूहू के होटल सेंटॉर के एलिवेटर पर वो लोग चढ़ रहे थे. हम लोग उनसे ऑटोग्राफ लेने गए. सेफ्टी के लिए मैं अपनी सहकर्मी के साथ गई. होटल में हमें ड्रिंक्स ऑफर की गईं. शायद उनमें कुछ मिला था. हमनें ड्रिंक्स लेने से मना कर दिया. वो लोग 7 थे औऱ हम दो. रूम का दरवाजा बंद था. मेरे अंदर असहजता बढ़ रही थी. मैंने अपनी सहकर्मी को कहा कि हमें वापस चलना चाहिए. शाम के सात बज रहे थे. हम लोग नीचे पूल की तरफ जाने लगीं. पीछे से अचानक अर्जुन रणतुंगा आए और मुझे कमर से पकड़ लिया. मेरे स्तनों को छूने की कोशिश की. मैं बुरी तरह चिल्लाई और हाथ पैर चलाए. मैंने रणतुंगा को कहा कि उसने ये अच्छा नहीं किया है. उसे इसका नतीजा भुगतना होगा. मैं भागते हुए होटल के रिसेप्शन पर आई औऱ चिल्लाते हुए मदद मांगी. रिसेप्शन पर मुझे ये सुनना पड़ा कि ये आपका निजी मामला है. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते.”
पोस्ट का स्क्रीनशॉट-
https://smedia2.intoday.in/lallantop/wp-content/uploads/2018/10/FB-post_111018-080923.png
Comments
Post a Comment